1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में कौशल की कमी नहीं है लेकिन क्रिकेट बोर्ड में योग्यता के अभाव और मैचों के लिए गलत कॉम्बिनेशन के कारण एशिया कप में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश से हार कर एशिया कप से बाहर हो गया. इमरान खान ने टीम के प्रदर्शन पर ट्विटर पर चिंता जताई. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों का पाकिस्तानी
टीम के टी20 एशिया कप से बाहर होने पर गुस्सा जायज है क्योंकि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है.’
1. Pakistani cricket fans anger at unceremonious exit of Pak team From T20 Asia Cup is understandable as our nation is oozing with talent.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 3, 2016
टीम में मौजूद टैलेंट को और भी तभी निखारा जा सकता है जब इसके प्रमुख समेत पीसीबी खुद योग्यता के आधार बनाई गई संस्था हो.
2. However, this talent can only be polished if PCB becomes an institution built on merit, incl selection of its Head purely on merit.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 3, 2016
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम इस प्रधानमंत्री से योग्यता के आधार पर पीसीबी प्रमुख की नियुक्ति की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जबकि सभी संगठनों का प्रमुख शरीफ की खुशामद करने वाले व्यक्तियों को बनाया गया
है.’
3. But how can we expect this PM to select PCB chief on merit when all orgs are being headed by cronies/ppl rewarded for services to Sharifs
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 3, 2016
इमरान ने चार ट्वीट किए. अपने चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यहां तक कि वर्तमान टीम को भी यदि सही कॉम्बिनेशन के साथ उतारा जाता तो सफलता हासिल की जा सकती थी.’
4. Even with the current team, if the correct combinations are played there is enough talent for success.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 3, 2016