आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भले ही कोई भारतीय क्रिकेटर शामिल न हो लेकिन वनडे टीम ऑफ द ईयर की 12 सदस्यीय टीम में चार इंडियन क्रिकेटर शामिल हैं. इस टीम का कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया. धोनी के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा (12वां खिलाड़ी) को इस टीम में जगह मिली है.
आठवीं बार धोनी को आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. वहीं विराट कोहली भी 2012 की वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल थे. अजंता मेंडिस को दूसरी बार जबकि एबी डिविलियर्स को चौथी बार इस टीम में शामिल किया गया.
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत), जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एम एस धोनी (भारत) (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), जेम्स फॉकनर, (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मोहम्मद शमी (भारत), अजंता मेंडिस (श्रीलंका), रोहित शर्मा (भारत) (12वां खिलाड़ी)