scorecardresearch
 

मैच रैफरियों ने क्वींस पार्क ओवल की आउटफील्ड को ‘खराब’ करार दिया

वर्षा से बाधित भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में केवल 22 ओवर फेंके जाने के बाद त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल की आउटफील्ड को आईसीसी मैच रैफरी ने ‘खराब’ करार दिया है. बारिश के बाद आउटफील्ड खेलने लायक नहीं थी और लगातार चार दिन तक इस पर कोई खेल नहीं हो सका.

Advertisement
X
1930 से लेकर अब तक 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर
1930 से लेकर अब तक 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर

वर्षा से बाधित भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में केवल 22 ओवर फेंके जाने के बाद त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल की आउटफील्ड को आईसीसी मैच रैफरी ने ‘खराब’ करार दिया है. बारिश के बाद आउटफील्ड खेलने लायक नहीं थी और लगातार चार दिन तक इस पर कोई खेल नहीं हो सका.

टीम इंडिया को इस मैच का नतीजा नहीं निकलने की वजह से टेस्ट में नंबर-1 का ताज गंवाना पड़ा क्यों यह मैच ड्रा रहा था. डरबन में किंग्समीड की आउटफील्ड को भी मैच रैफरी ने खराब करार दिया है. वहां दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया था.

आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने आईसीसी पिच और आउटफील्ड आकलन प्रक्रिया की तीसरी धारा के अंतर्गत अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है जिसमें उन्होंने आउटफील्ड के स्तर पर चिंता व्यक्त की है.

Advertisement

आईसीसी के अनुसार, ‘रिपोर्ट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भेज दी गई है जिनके पास अब अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए 14 दिन का समय है.’

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के जवाब की समीक्षा आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस और मदुगले करेंगे जबकि एलार्डिस और डेविड बून वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया का आकलन करेंगे.

Advertisement
Advertisement