यूरो 2016 के लिए क्वालीफाइंग मुकाबलों के ग्रुप आई में पुर्तगाल की जीत के नायक रहे कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताई है.
स्पेनिश लीग ला-लीगा में रीयाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने अद्धुत प्रदर्शन पर अपनी खुशी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
शनिवार की रात यूरो 2016 के क्वालीफाइंग मैच में रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत पुर्तगाल ने अर्मेनिया को 3-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पुर्तगाल ने ग्रुप आई में डेनमार्क पर दो अंकों की बढ़त बनाते हुए पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. पुर्तगाल का अगला क्वालीफाइंग मैच 7 सितम्बर को है जहां वो अल्बानिया से भिड़ेगा.
Extraordinary night and a big step towards qualifying for the #euro2016. #forçaportugal! http://t.co/fxTp4nPWA5 pic.twitter.com/a5H8OZm1FB
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) June 13, 2015