scorecardresearch
 

हॉकी में जीत की हैट्रिक के बाद नीदरलैंड्स से हारी टीम इंडिया

पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट में भारत को पहली हार मिली.

Advertisement
X
भारत को लागातर दबाव में रखा डच टीम ने
भारत को लागातर दबाव में रखा डच टीम ने

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में मंगलवार को झटका लगा है. लंदन के ली वैली सेंटर में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट में भारत को पहली हार मिली. टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाने के बाद मजबूत नीदरलैंड्स ने भारत को 3-1 से मात दी .इसके साथ ही पूल-बी में भारत दूसरे स्थान पर रहा. अब 22 जून को क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला मलेशिया से होगा.

नीदरलैंड्स ने पहले ही क्वार्टर में भारत पर दबाव बना डाला. खेल के दूसरे ही मिनट में थैरी ब्रिंकमैन ने डच टीम को बढ़त दिला दी. इसका बाद 12वें मिनट में सैंडर बार्ट ने बढ़त को 2-0 कर दिया. तीसरे क्वार्टर में भी नीदरलैंड्स की टीम हावी रही. मिर्को प्रुइजसर ने 24वें मिनट में डच टीम को 3-0 से आगे कर दिया. हालांकि 28वें मिनट में अक्शदीप सिंह ने भारत की ओर से इकलौता गोल दागा.

Advertisement

भारत ने इस टूर्नामेंट के पूल-बी में स्कॉटलैंड को 4-1 से, कनाडा को 3-0 से और पाकिस्तान को 7-1 से मात दी थी. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 को, सेमीफाइनल 24 को और फाइनल 25 जून को होगा. उधर, 8-23 जुलाई तक हॉकी वर्ल्ड लीग का दूसरा सेमीफाइनल जोहानिसबर्ग में और फाइनल 1-10 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेला जाएगा.

प्रतियोगिता के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं. वर्ल्ड कप में 10 टॉप टीमों के अलावा मेजबान और पांच कॉन्टिनेंटल चैंपियन टीमें भाग लेंगी. अगले साल होने वाले इस वर्ल्ड कप हॉकी (24 नवंबर से 16 दिसंबर 2018) का मेजबान भारत है.

Advertisement
Advertisement