scorecardresearch
 

22 जनवरी से शुरू होगी हॉकी इंडिया लीग

हॉकी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिना नॉर्मन ने बताया कि हॉकी इंडिया लीग 22 जनवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी को खत्म होगी. एलिना नॉर्मन मंगलवार को एफआईएच मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली फेयरवेदर से मुलाकात के लिये शहर के दौरे पर हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

हॉकी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिना नॉर्मन ने बताया कि हॉकी इंडिया लीग 22 जनवरी से शुरू होगी और 22 फरवरी को खत्म होगी. एलिना नॉर्मन मंगलवार को एफआईएच मुख्य कार्यकारी अधिकारी केली फेयरवेदर से मुलाकात के लिये शहर के दौरे पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया लीग 22 जनवरी से शुरू होगी और रविवार 22 फरवरी को खत्म होगी. हम कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं जो अगले दो हफ्तों में घोषित हो जायेगा.’

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की रिपोर्ट का मामला भी उठेगा. उन्होंने कहा, ‘मेरी अंतरराष्ट्रीय महासंघ से कुछ बैठकें हैं. यह रूटिन बैठकें हैं जो भारत में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में और उनकी रिपोर्ट देने के बारे में हैं.’

एलिना नॉर्मन ने कहा कि हॉकी इंडिया लीग में दो अन्य की जगह दो नयी फ्रेंचाइजी के आने से कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने दो नयी फ्रेंचाइजी मुंबई और पुणे की घोषणा की है. मुझे नहीं लगता कि इससे लीग पर असर पड़ेगा.’

Advertisement
Advertisement