scorecardresearch
 

CWG 2014: हॉकी के फाइनल में हारा भारत, मिला सिल्वर मेडल

भारतीय हॉकी टीम को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के तहत खेले गए स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हार मिली. भारत को लगातार दूसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. 

Advertisement
X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का एक दृश्य
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का एक दृश्य

भारतीय हॉकी टीम को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के तहत खेले गए स्वर्ण पदक के मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हार मिली. भारत को लगातार दूसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांचवीं बार राष्ट्रमंडल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.

नई दिल्ली में 2010 में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 से हराया था. इस तरह भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो फाइनल मुकाबलों में 12 गोल खा चुका है लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर सका है.

भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर फाइनल में खेलने की योग्यता हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों हाफ में दो-दो गोल हुए. पहले हाफ में क्रिस सिरिएलो ने दो गोल किए जबकि दूसरे हाफ में एडी ओकेनडेन और सिरिएलो ने एक-एक गोल किए. सिरिएलो ने पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से हैट्रिक पूरी की.

Advertisement
Advertisement