खिलाड़ियों में अंधविश्वास आम सी बात है. उनके मन में एक वहम रहता है और उन्हें लगता है कि अगर ऐसा न किया तो सफलता हाथ नहीं आएगी. फुटबॉल में यह आम सी बात है और बड़े-बड़े फुटबॉलर अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं.
इस वर्ल्ड कप के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अंधविश्वासी खिलाड़ियों में हैं और वह बहुत से काम करते हैं जिनसे उनके घोर अंधविश्वासी होने का पता चलता है.
रोनाल्डो अपने नंबर (7) के प्रति बहुत संवेदनशील हैं और इसे कभी भी नहीं छोड़ते हैं. खिलाड़ियों की बस में अकेले बैठते हैं और वह भी पिछली कतार में. वह बस से सबसे आखिर में बाहर आते हैं. इसके विपरीत विमान में वह सबसे पहले बाहर निकलते हैं.
मैच के हाफ टाइम में वह अपने बाल जरूर ठीक करते हैं. ड्रेसिंग रूम छोड़ने के पहले वह बॉल को एक बार जरूर छूते हैं. वह हमेशा लंबी जर्सी पहनते हैं और पूरी टीम में उन्हें ही इसकी इजाजत है. मैदान में प्रवेश करते वक्त वह अपना दाहिना पैर पहले रखते हैं. गोल दागने के बाद वे सबसे पहले अपने परिवार वालों का हाथ उठाकर अभिनंदन करते हैं.