scorecardresearch
 

पहली इंटरनेशनल बॉल पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय सदगोपन रमेश, जन्मदिन मुबारक

आज पिछले दशक की शुरुआत में भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर रहे सदगोपन रमेश का जन्मदिन है. उनके नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड भी है. वनडे क्रिकेट में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय हैं. यह कारनामा उन्होंने वेस्टइंटीड के मिक्सन मैकलिअन को आउट कर दिखाया था. सदगोपान रमेश ने क्रिकेट छोड़ने के बाद एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाए.

Advertisement
X
भारत के पूर्व क्रिकेटर सदगोपन रमेश
भारत के पूर्व क्रिकेटर सदगोपन रमेश

आज पिछले दशक की शुरुआत में भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर रहे सदगोपन रमेश का जन्मदिन है. उनके नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड भी है. वनडे क्रिकेट में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय हैं. यह कारनामा उन्होंने वेस्टइंटीड के मिक्सन मैकलिअन को आउट कर दिखाया था. सदगोपान रमेश ने क्रिकेट छोड़ने के बाद एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाए.

सदगोपन रमेश का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को तमिलनाडु के मद्रास (अब चेन्नई) शहर में हुआ था. वह बायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ से ऑफ ब्रेक स्पिन करने वाले गेंदबाज थे. डोमेस्टिक क्रिकेट में रमेश तमिलनाडु के लिए खेलते थे. मगर दो सीजन वह केरल के लिए और एक सीजन असम के लिए भी खेले. सदगोपन रमेश ने इंडियन टेस्ट टीम का मेंबर रहते हुए ही अपर्णा से 2002 में शादी की. उनके एक बेटी और एक बेटा है.

अच्छी शुरुआत के बाद भी नहीं चला टेस्ट करियर
पहले छह टेस्ट में सदगोपान रमेश का टेस्ट एवरेज 50 के ऊपर रहा. मगर आलोचकों ने कहा कि रमेश अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं. फिर आया श्रीलंका का दौरा. रमेश ने 3 टेस्ट की सीरीज में ओपन किया. इनमें से पांच इनिंग्स में वह 30 रन के पाए गए, मगर सिर्फ एक बार ही फिफ्टी मार पाए. इससे आलोचकों के तर्क को बल मिल गया.

Advertisement

सदगोपन रमेश का टेस्ट डेब्यू 28 जनवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ हुआ. उन्होंने आखिरी टेस्ट दो साल बाद श्रीलंका के खिलाफ सितंबर 2001 में खेला. टेस्ट में रमेश ने कुल 19 मैच खेले. इसमें उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 1367 रन बनाए. बैटिंग एवरेज रहा 37.97.

वनडे में नहीं मिले ज्यादा मौके
वनडे की बात करें तो उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. डेब्यू हुआ 30 मार्च 1999 को श्रीलंका के खिलाफ. आखिरी वनडे खेला 3 अक्टूबर 1999 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ. वनडे में रमेश ने 24 मैचों में 646 रन 28 के एवरेज से बनाए. एक भी शतक नहीं और 6 अर्धशतक उनके खाते में आए. उच्चतम स्कोर रहा 82 रन. इसी करियर के दौरान उन्होंने अपना इकलौता विकेट भी लिया. वह भी पहली ही इंटरनेशनल बॉल पर.

Advertisement
Advertisement