डंकन फ्लेचर जबसे टीम इंडिया से जुड़े हैं तभी से टीम इंडिया का अर्श से फर्श का सफर भी शुरू हो गया. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद फ्लेचर को हटाए जाने की बातें शुरू हो गई हैं और उनकी जगह सौरव गांगुली को कोच पद की कमान सौंपी जा सकती है.
टीम इंडिया के खस्ते हाल देखकर फ्लेचर का जाना तो अब लगभग तय माना जा रहा है लेकिन उनके बाद कौन धोनी के धुरंधरों को कोचिंग देगा इसपर फैसला अभी नहीं हो सका है. पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर की जगह लेने के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं.
वहीं गांगुली ने खुद भी इस पद के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि डंकन फ्लेचर के बाद किसी भारतीय को ही राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जाना चाहिए. फ्लैचर का दो साल का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है.
फ्लेचर के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने 20 टेस्ट मैच खेले जिसमें उसे 6 में जीत, 10 में हार जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे थे. वहीं वनडे में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड फ्लेचर के कार्यकाल में खराब हुआ है.
विश्वनाथ ने कहा, ‘अगर गैरी कर्स्टन भारतीय कोच बन सकता है तो गांगुली क्यों नहीं. लेकिन इस मुद्दे पर फैसला बीसीसीआई और गांगुली को करना है.’ अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल रहे विश्वनाथ ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव किया.
उन्होंने कहा, ‘पिछली दो सीरीज (तीन टेस्ट सीरीज) को छोड़ दिया जाए तो उसका रिकार्ड काफी अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक टीम बुरे दौर से गुजरती है. हमने देखा कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ. कुछ टीमों को वापसी करने में समय लगता है. यह खेल का हिस्सा है और भारत इस दौर से गुजर रहा है.’
वहीं गांगुली के मुताबिक, ‘हमें भारतीय कोच की जरूरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम का कोच बनने के लिये हमारे देश में पर्याप्त कौशल मौजूद है. मुझे लगता है कि अब किसी भारतीय को कोच बनाने का समय आ गया है.’