scorecardresearch
 

पार्किंग को लेकर लड़ाई में पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह के साथ हाथापाई

पूर्व हॉकी कप्तान और शिरोमणि अकाली दल के विधायक परगट सिंह के साथ एक युवक ने कथित तौर पर हाथापाई की जब उन्होंने उसे सड़क के बीच में पार्क की गई कार हटाने को कहा जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था.

Advertisement
X
परगट सिंह
परगट सिंह

पूर्व हॉकी कप्तान और शिरोमणि अकाली दल के विधायक परगट सिंह के साथ एक युवक ने कथित तौर पर हाथापाई की जब उन्होंने उसे सड़क के बीच में पार्क की गई कार हटाने को कहा जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था.

परगट सिंह ने कहा कि उनकी उंगली की हड्डी टूट गई है और गले में भी चोट लगी है. यह घटना मंगलवार की रात शहर के पॉश सेक्टर-9 मार्केट में हुई.

पुलिस ने आरोपी कमलजीत को गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया. परगट ने पत्रकारों से कहा कि वह सामान लेने अपनी गाड़ी से उतरे और मार्केट की पार्किंग में उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की थी.

उन्होंने कहा, ‘मैं सेक्टर 9 मार्केट में था. जब मैंने मार्केट से सामान लिया तो देखा कि एक युवक सड़क के बीच खड़ा है और गाड़ी भी वहीं लगा रखी है. मैंने उसे गाड़ी एक तरफ लगाने को कहा लेकिन वह नशे में धुत था और मेरे साथ बद्तमीजी करने लगा. मैंने उससे काफी विनम्रता से बात की लेकिन अचानक वह गालियां देने लगा और मुझ पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और फिर पुलिस आई.’

Advertisement
Advertisement