एथलेटिक बिलबाओ के डिफेंडर येरे अल्वारेज कैंसर से जूझने के छह महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. वह बुधवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अंडर-23 मैच में स्वांसी सिटी के खिलाफ खेलेंगे.
We play Athletic Bilbao in Dublin Saturday!
The team recently shaved their heads in support of team-mate Yeray Alvarez, who has cancer 👏🏾 pic.twitter.com/fD1limrAip
— Anything Liverpool (@AnythingLFC_) August 3, 2017
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के इस खिलाड़ी ने 21 मई से मैदान पर कदम नहीं रखा है. जून में उन्हें स्पेन की अंडर-21 टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. 23 दिसंबर 2016 को उन्हें कैंसर होने का पता चला था.
सिंतबर से वह अपनी कीमोथेरेपी करा रहे थे. इसी बीच वह बहुत कम अभ्यास कर रहे थे और नवंबर के अंत में वह टीम के साथ जुड़े थे.अगर बुधवार को सब कुछ सही रहा, तो येरे लीगा सेंटेनडेर के लिए अगले साल खेलते नजर आएंगे.