scorecardresearch
 

कैंसर से जंग जीतकर 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करेगा यह फुटबॉलर

सब कुछ सही रहा, तो येरे लीगा सेंटेनडेर के लिए अगले साल खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
X
23 दिसंबर 2016 को कैंसर होने का पता चला था
23 दिसंबर 2016 को कैंसर होने का पता चला था

एथलेटिक बिलबाओ के डिफेंडर येरे अल्वारेज कैंसर से जूझने के छह महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. वह बुधवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अंडर-23 मैच में स्वांसी सिटी के खिलाफ खेलेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेन के इस खिलाड़ी ने 21 मई से मैदान पर कदम नहीं रखा है. जून में उन्हें स्पेन की अंडर-21 टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. 23 दिसंबर 2016 को उन्हें कैंसर होने का पता चला था.

सिंतबर से वह अपनी कीमोथेरेपी करा रहे थे. इसी बीच वह बहुत कम अभ्यास कर रहे थे और नवंबर के अंत में वह टीम के साथ जुड़े थे.अगर बुधवार को सब कुछ सही रहा, तो येरे लीगा सेंटेनडेर के लिए अगले साल खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement