भारतीय मूल के फुटबॉलर यान धांडा ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल के साथ करार किया है. किसी टॉप इंग्लिश फुटबॉल क्लब के साथ प्रोफेशनल करार करने वाले धांडा पहले इंडियन ओरिजिन प्लेयर हैं.
धांडा ने किया लिवरपूल के साथ करार
इंग्लैंड की अंडर-16 और अंडर-17 टीम के सदस्य धांडा हाल ही में 17 साल के हुए हैं. धांडा ने लिवरपूल के साथ ढाई साल का करार किया है. वह टॉप लेवल पर किसी ब्रिटिश क्लब के साथ प्रोफेशनल एग्रीमेंट करने वाले दूसरे ब्रिटिश एशियाई हैं. उनसे पहले नील टेलर ने स्वांसी के साथ करार किया था. बर्मिंघम में पैदा हुए धांडा 2013 में वेस्ट ब्रॉमविक अल्बियॉन से निकलकर लिवरपूल की अकादमी से जुड़े थे.