scorecardresearch
 

जर्मनी के स्ट्राइकर गोमेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा

गोमेज ने कहा कि  रूस में हुए विश्व कप में जर्मनी ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई, लेकिन मैं टीम का हिस्सा होना पर मुझे गर्व है. वह अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.

Advertisement
X
मारियो गोमेज
मारियो गोमेज

जर्मनी के दिग्गज स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की. गोमेज ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को संबोधित किया.

गोमेज ने फेसबुक पर लिखा, 'राष्ट्रीय टीम में मेरा समय रोमांच से भरपूर रहा. हमेशा चीजें आसान नहीं रहीं और न ही मैं हमेशा सफल हुआ, लेकिन टीम के साथ मेरा समय बेहतरीन रहा. मैं काफी लोगों से मिला जिनसे मैं जुड़ा रहूंगा. अब समय आ गया है कि मैं युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाऊं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और खुद को साबित करने का मौका दूं, ताकि वह जर्मनी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएं.'

गोमेज ने कहा, 'आने वाला हर खिलाड़ी बेहतरीन है! मैं हमेशा डीएफबी टीम से जुड़ा रहूंगा और मैं जर्मनी के अन्य लोगों की तरह टीम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.'

Advertisement

33 साल के गोमेज ने जर्मनी के लिए 2007 में अपना पहला मैच खेला था और 78 मैचों में कुल 31 गोल दाग चुके हैं. बायर्न म्यूनिख के इस पूर्व खिलाड़ी ने 2010 और 2018 फीफा विश्व कप में भाग लिया है इसके साथ ही वह 2008 और 2012 यूरोपीय चैंपियनशिप में भी टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement