scorecardresearch
 

IPL में कैसे बदला CSK का 'भाग्य', कोच फ्लेमिंग ने दिया ये जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि रवैये में बदलाव और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खराब प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इस सत्र में लगातार अच्छे परिणाम हासिल कर रही है.

Advertisement
X
CSK vs KKR (PTI)
CSK vs KKR (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CSK टीम लगातार तीन जीत से शीर्ष पर काबिज है
  • पिछली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि रवैये में बदलाव और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खराब प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम इस सत्र में लगातार अच्छे परिणाम हासिल कर रही है.

तीन बार की चैम्पियन सीएसके की टीम लगातार तीन जीत से शीर्ष पर काबिज है. छह महीने पहले यूएई में वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी.

फ्लेमिंग ने सीएसके की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'तीन में से तीन मैच में जीत दर्ज करना उम्मीद से अधिक है. हम पांच में से तीन मैच में जीत की उम्मीद लगाए थे. यदि हम अगले दो मैचों में भी जीत हासिल करते हैं तो अच्छा होगा.'

उन्होंने कहा, 'हम विशेषकर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस पर हमें गर्व है. हम इस विभाग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'

सैम कुरेन ने अपनी पिछले साल वाला फॉर्म बरकरार रखा है, जबकि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है.

Advertisement

फ्लेमिंग ने कहा, 'हमने कुछ नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा, जिन्होंने अंतर पैदा किया. लेकिन रवैये में बदलाव मुख्य कारक है. मुझे लगता है कि इन दोनों से अंतर पैदा हुआ.'

Advertisement
Advertisement