scorecardresearch
 
Advertisement

FIT India: विराट कोहली से PM मोदी ने पूछा फिटनेस सीक्रेट, मिला ये जवाब

aajtak.in | 24 सितंबर 2020, 1:08 PM IST

फिट इंडिया मूवमेंट के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कई हस्तियों से बात की. विराट कोहली, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की. केंद्र सरकार ने पिछले साल फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से आधे घंटे तक रोज फिटनेस के लिए काम करने की सलाह दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाइलाइट्स

  • फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम
  • पीएम मोदी का वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए संवाद
  • कोहली सहित कई हस्तियां इस डायलॉग का हिस्सा
  • खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस कार्यक्रम में शामिल
1:02 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूछा कि शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ लोगों को मानसिक फिटनेस को भी सही रखना होगा. प्रधानमंत्री बोले कि आज की बात से हर क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिलेगी. आज मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. देश में लगातार फिटनेस को लेकर लोगों की मानसिकता बदली है और अब योग जीवन का हिस्सा है. 

12:52 PM (5 वर्ष पहले)

कोहली से बोले PM मोदी- आपका तो नाम और काम दोनों ही विराट

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट और काम भी विराट. विराट कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी. हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा. 
विराट बोले कि जबतक आपको खुद को महसूस ना हो कि फिटनेस कितनी जरूरी है, आज अगर प्रैक्टिस मिस हो जाए तो बुरा नहीं लगता लेकिन फिटनेस का ध्यान रखता हूं. पीएम मोदी ने कोहली से पूछा कि आपकी फिटनेस की वजह से दिल्ली के छोले भटूरे का नुकसान हुआ होगा.  

12:34 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बताई अपनी स्पेशल रेसेपी

Posted by :- Mohit Grover

पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर से बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना संकट काल में वो हर हफ्ते अपनी मां से बात करते हैं. ऐसे में हमेशा उनकी मां उनसे सवाल करती है कि तुम हल्दी लेते हो या नहीं. रुजुता ने बताया कि हमारे घर में जो नॉर्मल खाना बनता है वो ही खाएं तो हम फिट रह सकते हैं. पीएम मोदी ने बताया कि मेरी भी एक रेसेपी भी है, उन्होंने बताया कि मोरिंगा (Drumstick tree) के पराठे बनाकर खाता था. आज भी हफ्ते में एक दो बार इसका उपयोग करता हूं.  पीएम मोदी ने बताया कि वो इस बारे में जल्द ही पब्लिक में डालेंगे. 

12:30 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

मिलिंद सोमन ने कहा कि मेरे लिए आपके लिए भी एक सवाल है, हम कुछ भी करते हैं तो लोग काफी बुरा-भला कहते हैं. इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हमारे यहां कहा जाता है ‘निदंक नियरे राखिए...’, किसी भी काम को खुद के लिए नहीं कर रहे हैं और लोगों के लिए अच्छा करने के लिए करते हैं तो फिर तनाव नहीं आता है. पीएम ने कहा कि आप अपना काम करते रहें और दूसरे के बारे में बिल्कुल ना सोचें.

Advertisement
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

मिलिंद सोमन से पीएम मोदी का संवाद

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से बात करते हुए मजाक किया और उन्होंने कहा ‘मेड इन इंडिया मिलिंद’. पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा कि ऑनलाइन आपकी उम्र को लेकर काफी चर्चा होती है, आपकी असली उम्र क्या है. जिसपर मिलिंद ने जवाब दिया कि मेरी मां 81 साल की हैं, जो काफी फिट हैं. मेरे लिए वो मिसाल हैं, मेरा लक्ष्य है कि उनकी उम्र तक मैं वैसा ही फिट रहूं. मिलिंद ने इस दौरान बताया कि वो महिलाओं के लिए अलग से इवेंट करते हैं और लोगों में फिटनेस का मंत्र देते हैं. पीएम मोदी ने बताया कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं. पीएम बोले कि हमारे गांव में एक तालाब था, वही सबकुछ बेस्ट था हमारे लिए.

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

कश्मीर की बेटी से पीएम मोदी का संवाद

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक से भी पीएम मोदी ने बात की. पीएम ने कहा कि भविष्य में दुनिया बेकहम नहीं बल्कि अफशां की बात करेगी. अफसा ने बताया कि उनके फैसले को घर वालों ने सपोर्ट नहीं किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने मुंबई आकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. 
पीएम मोदी बोले कि आप कश्मीर की बेटियों के लिए स्टार बन चुकी हैं. आपको फॉलो करके ना सिर्फ कश्मीर बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लड़कियां आपसे प्रभावित होंगी. पीएम मोदी ने इस दौरान उनसे प्रैक्टिस के बारे में पूछा. जिसपर अफशां ने बताया कि वो एमएस धोनी की फैन हैं और उनसे ही शांत स्वभाव के बारे में सीखती हैं. पीएम मोदी ने अफशां से पूछा कि कश्मीर के बच्चे खेल में क्यों सबसे आगे होते हैं? जिसपर अफशां ने बताया कि वहां के मौसम के कारण कश्मीर के लोगों का स्टैमिना काफी अच्छा होता है. जो खेल में भी फायदेमंद है. 

12:10 PM (5 वर्ष पहले)

देवेंद्र झाझरिया ने बताया अपना किस्सा

Posted by :- Mohit Grover

दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पीएम मोदी से बात करते हुए बताया कि नौ साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में मेरे हाथ चले गए थे. लेकिन मेरी मां ने मुझे हौसला दिया. जिसके बाद मैंने फिर से खेल की शुरुआत की. देवेंद्र ने पीएम को ये मूवमेंट शुरू करने के लिए धन्यवाद किया. देवेंद्र ने पीएम मोदी को बताया कि वो लगातार कंधे की एक्सरसाइज करता हूं ताकि लगातार काम किया जा सके. देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने साइकिल के टायर के ट्यूब से एक्ससाइज करना शुरू किया.

12:04 PM (5 वर्ष पहले)

शुरू हुआ फिट इंडिया मूवमेंट का कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover

फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा संवाद शुरू हो गया है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई खिलाड़ियों और फिटनेस फील्ड से जुड़ी हस्तियों से सीधा संवाद कर रहे हैं. 

11:21 AM (5 वर्ष पहले)

कैप्टन कोहली ने क्या कहा -

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के फिट इंडिया संवाद का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां आप मुझे फिटनेस के बारे में बात करते हुए देख सकते हैं.'

Advertisement
11:16 AM (5 वर्ष पहले)
11:10 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
Advertisement