19वें जेके टायर एफएमएससीआई रेसिंग चैंपियनशिप अपने आखिरी पड़ाव के लिए तैयार है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाले इस फिनाले में तेज रफ्तार कारें और बाइकों के बीच जाने माने कलाकर स्टंट करते दिखाई देंगे. संगीत और अनूठे रेसिंग बाजार की मौजूदगी में ये आयोजन बेहद शानदार होने की उम्मीद की जा रही है.
20 नवंबर होगी रेस
23 वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करने वाले युनाइटेड किंगडम के टेरी ग्रांड रफ्तार के इस कर्निवल का मुख्य आकर्षण होंगे. 20 नवंबर को होने वाली इस रेस में वह न सिर्फ अपने मशहूर स्टंट करेंगे बल्कि अपने तरकश में से कुछ नया भी निकालेंगे. अगर रेसिंग को पसंद करने वालों के लिए यह काफी नहीं रहा तो यह रेस अपने आप में उन्हें उत्साहित करने का दम रखती है जहां तीन क्लासिक श्रेणियों में दो में कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है. इस चैंपियनशिप में बाइक को पसंद करने वालों के लिए भी बहुत कुछ है. इस चैंपियनशिप में जेके सुपरबाइक 1000cc और जेके सुपरबाइक 600cc के रेसर पूरे देश से इसमें शिरकत करते नजर आएंगे.
32 बाइक रेसर इसमें हिस्सा लेंगे
जेके सुपरबाइक 1000सीसी में हिस्सा लेने के लिए 32 बाइक रेसरों ने अपनी सहमति दे दी है. वह ट्रैक पर होंडा सीबीआर 1000आरआर, कावासाकी जेडएक्स 10 आर, सुजूकी जीएसएक्स 1000आर से लेकर डुकाती पेनीगेल, यामाह आर1, बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर के साथ उतरेंगे. इस रेस में मौजूदा विजेता सिमरनजीत सिंह से लेकर जर्मन नेशनल चैंपियनशिप एंड्यूरेंस रेस जेड में हिस्सा लेने वाले भारत के पहले एशियन रेसर दिलीप रोजर भी हिस्सा लेते दिखाई देंगे. इनके अलावा नौ बार के पूर्व नेशनल रोड रेसिंग चैम्पियन और इकलौती महिला चालक डॉ नेहारिका यादव के अलावा जेके सुपरबाइक 600 सीसी में पूरे देश से कुल 18 चालक ट्रैक पर उतरेंगे. इस श्रेणी में सभी डायटोना 675 आर की सवारी करेंगे.
विष्णु प्रसाद हैं खिताब के प्रबल दावेदार
एलजीबी फॉर्मूला चार में मेको रेसिंग के विष्णु प्रसाद खिताब के प्रबल दावेदार होंगे. उनके पास 15 अंकों की बढ़त है. उन्हें अपनी ही टीम के चेन्नई के रहने वाले राहुल रंगास्वामी से अच्छी चुनौती मिलेगी. जेके टूर कार श्रेणी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे रेड रूस्टर के आशीष रामास्वामी जीत के दावेदार माने जा रहे हैं. कर्नाटक के इस रेसर ने अभी तक सारी रेस जीती हैं और 120 अंक हासिल किए हैं.