पिछले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली नीदरलैंड्स की टीम को सोमवार को चिली की टीम से कड़ी टक्कड़ मिली. एरेना डे साओ पाउलो स्टेडियम में हुए ग्रुप के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स ने चिली को 2-0 से मात दी. आखिरी पांच मिनट में दो गोल कर नीदरलैंड्स ने ग्रुप-बी में टॉप स्थान हासिल कर लिया और ग्रुप-ए के संभावित विजेता मेजबान ब्राजील के साथ अंतिम-16 दौर की भिड़ंत भी टाल दी.
हालांकि, चिली ने पिछले उपविजेता नीदरलैंड्स को लगभग पूरे मैच में न सिर्फ कड़ी टक्कर दी बल्कि गोल के लिए भी तरसाए रखा. हाफ टाइम तक गोलरहित रहने के बाद मैच दूसरे हाफ में नीदरलैंड्स द्वारा 75वें मिनट में गोल दागा. वेस्ले स्नीडर की जगह बुलाए गए लेरॉय फेर ने मैदान में प्रवेश करने के दो मिनट के अंदर नीदरलैंड्स को मैच का पहला गोल दिला दिया.
डेरिल जैनमाट के कॉर्नर शॉट को फेर ने हेडर के जरिए सीधे चिली के गोलपोस्ट का रास्ता दिखाया, जिसे एक मिनट पहले ही डीपे के बेहतरीन शॉट को रोकने वाले चिली के गोलकीपर ब्रावो नहीं रोक सके.
नीदरलैंड्स के लिए दूसरा गोल अतिरिक्त समय में पिछले मैच के हीरो रहे अर्जेन रोबेन के बेहतरीन पास पर मेम्फिस ने किया. रोबेन इस मैच के भी हीरो रहे. दोनों टीमें पहले ही अंतिम-16 में प्रवेश कर चुकी थीं और इस जीत के साथ नीदरलैंड्स ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.
नीदरलैंड्स को अगले दौर में क्रोएशिया या मेक्सको का सामना करना पड़ सकता है.