रोजर फेडरर ने एक सेट हारने के बावजूद सिनसिनाटी में पुरुष एकल वर्ग का छठा टेनिस खिताब जीता जबकि महिला एकल में सेरेना विलियम्स चैम्पियन बनीं. फेडरर ने रविवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में डेविड फेरर को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया.
स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में छह बार जगह बनाई है और हर बार खिताब जीतने में सफल रहे. इस जीत के साथ ही फेडरर ने फेरर के खिलाफ लगातार 16वीं जीत दर्ज की. फेडरर ने अपने करियर में अब तक फेरर के खिलाफ सभी मुकाबले जीते हैं. फेरर अपने करियर में अब तक फेडरर के खिलाफ सिर्फ पांच सेट जीत पाए हैं. पिछले चार मास्टर्स फाइनल में शिकस्त के बाद यह फेडरर की बड़ी जीत हैं. इससे पहले फेडरर पिछले हफ्ते टोरंटो में फाइनल में जो विल्फे्रड सोंगा से हार गए थे.
फेडरर ने कहा, ‘मैं कुछ छोटे खिताब जीत रहा था. यह बड़ा खिताब घर ले जाकर मैं खुश हूं.’
इससे पहले सेरेना ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में अन्ना इवानोविच को सीधे सेटों में हराकर महिला एकल का खिताब जीता. सेरेना ने सिर्फ 62 मिनट में इवानोविच को 6-4, 6-1 से हराकर खिताब जीता. निजी तौर पर सेरेना के लिए यह जीत काफी मायने रखती है क्योंकि पिछले साल तक वह कभी इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी. सेरेना को पिछले साल फाइनल में तीन सेट तक चले मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.