scorecardresearch
 

सोंगा ने फेडरर को हराकर रोजर्स कप खिताब जीता

फ्रांस के 13वें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा ने टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय स्विस स्टार रोजर फेडरर को 7-5, 7-6 (3) से पराजित कर रोजर्स कप ट्रॉफी अपने नाम की.

Advertisement
X
जो विल्फ्रेड सोंगा
जो विल्फ्रेड सोंगा

फ्रांस के 13वें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा ने टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे वरीय स्विस स्टार रोजर फेडरर को 7-5, 7-6 (3) से पराजित कर रोजर्स कप ट्रॉफी अपने नाम की.

यह सोंगा का इस सत्र का पहला और ओवरआल 11वां एटीपी टूर खिताब है. सोंगा ने अपने से ऊंची वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी पर लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए यह खिताब हासिल किया.

उन्होंने इससे पहले शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच, आठवीं वरीयता प्राप्त एंडी र्मे और सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को पराजित किया था.

इस जीत से सोंगा ने फेडरर के खिलाफ अपने रिकार्ड में 5-11 का सुधार किया.

फेडरर ने फाइनल के दौरान कई गलतियां की और उन्हें सोंगा की शक्तिशाली सर्विस और मैदानी स्ट्रोक्स को खेलने में मशक्कत करनी पड़ रही थी. सोंगा ने पहला सेट 44 मिनट में अपने नाम कर दूसरे सेट में फेडरर पर दबाव बनाते हुए 3-2 से बढ़त बनायी और टाईब्रेकर में जीत दर्ज की. फेडरर के पास सोंगा के ऐस का कोई जवाब नहीं था.

Advertisement

युगल के फाइनल में ब्रुनो सोरेस और एलेक्जैंडर पेया की जोड़ी ने इवान डोडिग और मार्सेलो मेलूफ की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर खिताब जीता.

Advertisement
Advertisement