फॉर्मूला वन चैम्पियन लुईस हेमिल्टन को बीबीसी वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है जिसके लिये उनका सामना यूरोपीय राइडर कप स्टार रोरी मैकलराय और रीयाल मैड्रिड के फुटबॉलर जेरेथ बेल से होगा.
हेमिल्टन ने अबुधाबी में सत्र की आखिरी रेस जीतकर अपना दूसरा फॉर्मूला वन विश्व खिताब जीता.
वेल्स के विंगर बेल ने पिछले सत्र में रीयाल मैड्रिड की चैम्पियंस लीग जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं ब्रिटिश ओपन और अमेरिकी पीजीए चैम्पियनशिप विजेता मैकलराय अमेरिका के खिलाफ राइडर कप जीतने वाली यूरोपीय टीम के स्टार रहे हैं.
इनपुटः भाषा