विश्व कप क्रिकेट के लिये मैदान सज चुका है और सभी 14 सेनाएं तैयार हैं, लेकिन सह मेजबान भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने अपने 15 सदस्यीय दल में इस खेल के मुख्य पात्र विकेटकीपर के लिये विकल्प जरूर रखा है.
भारत ने विकेटकीपिंग में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पूरा भरोसा दिखाया है, लेकिन यदि वह चोट के कारण किसी मैच में नहीं खेल पाते हैं तो फिर भारतीय टीम के पास इसका कोई विकल्प नहीं है. भारत की जो 15 सदस्यीय टीम 19 फरवरी से दो अप्रैल के बीच होने वाले विश्व कप में भाग लेगी उसमें धोनी के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो जरूरत पड़ने पर विकेट के पीछे की जिम्मेदारी निभा पाये.
चयनकर्ताओं के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं क्योंकि इससे पहले 2003 में राहुल द्रविड़ के साथ पार्थिव पटेल और 2007 में धोनी के साथ द्रविड़ को वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया था. इस बार भारत की तरह अन्य किसी भी टीम ने हालांकि विकेटकीपिंग जैसे महत्वपूर्ण स्थान के लिये ऐसा जोखिम नहीं उठाया है.
चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में ब्रैड हाडिन और टिम पेन के रूप में दो विशेषज्ञ विकेटकीपर रखे हैं. अन्य टीमों में भी कम से कम दो ऐसे खिलाड़ी जरूर हैं जिन्होंने अपने कैरियर में कभी ने कभी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है. {mospagebreak}
कनाडा के कप्तान आशीष बगई विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे लेकिन टीम में हमजा तारिक के रूप में दूसरे विकेटकीपर भी हैं. विश्व कप में भाग ले रहे आईसीसी के अन्य एसोसिएट सदस्यों में से कीनिया ने डेविड ओबुया और मौरिस ओउमा, आयरलैंड ने नियल ओ ब्रायन और गैरी विल्सन तथा हालैंड ने एट्से बुरमान और वेस्ले वारसी के रूप में दो-दो विकेटकीपर रखे हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने मार्क बाउचर को हटाकर एबी डिविलियर्स पर भरोसा जताया है जो भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके सहयोग के लिये मोर्ने वान विक टीम में हैं. एक अन्य अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के पास तो मुख्य विकेटकीपर तातैंडा तायबू के विकल्प के तौर पर चार्ल्स कावेंट्री, ब्रेंडन टेलर और रेगिस चकाबाबा हैं.
पाकिस्तानी टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कामरान अकमल के अलावा उनके छोटे भाई उमर अकमल और असद शाफिक भी निभा सकते हैं. इंग्लैंड के पास मैट प्रायर के विकल्प के रूप में इयोन मोर्गन हैं जो कुछ अवसरों पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
इसी तरह से न्यूजीलैंड में ब्रैंडन मैकुलम के विकल्प के रूप में ल्यूक वुडकाक और वेस्टइंडीज के पास कार्लटन बा के साथ डेरेन ब्रावो हैं. बांग्लादेश में यदि मुशफिकर रहीम किसी मैच में नहीं खेल पाते हैं तो फिर उनकी जगह संभालने के लिये इमुरूल कायेस हैं जो विकेटकीपिंग भी करते हैं.