scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप विजेता कोच ने इंग्लैंड छोड़ा, ऑस्ट्रेलिया में इस टीम से जुड़ेंगे

ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, जहां वह अगले तीन सत्र तक टी20 बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे.

Advertisement
X
Trevor Bayliss (@Sydney Thunder)
Trevor Bayliss (@Sydney Thunder)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे
  • BBL की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे

ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड को छोड़कर अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, जहां वह अगले तीन सत्र तक टी20 बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी थंडर का कोच पद संभालेंगे. इंग्लैंड ने 58 साल बेलिस के कोच रहते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था.

वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रहे, जिसने उनकी मौजूदगी में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता था. उन्होंने एक दशक पहले बीबीएल के उद्घाटन सत्र में सिडनी सिक्सर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थ.

सिडनी थंडर बीबीएल में पिछले साल फाइनल में पहुंचा था. इससे पहले 2016 में खिताब जीतने के बाद अगले तीन वर्षों तक वह फाइनल में नहीं पहुंच पाया था.

शैफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के भी कोच रह चुके बेलिस सिडनी थंडर में शेन बॉन्ड का स्थान संभालेंगे, जिन्होंने पारिवारिक कारणों से अप्रैल में अपना पद छोड़ दिया था.

बेलिस ने कहा, 'स्वदेश लौटना और न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट से जुड़ना शानदार है. थंडर ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि हम इन गर्मियों में एक कदम आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement