scorecardresearch
 

इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में भी पांच गेंदबाज उतारेगी टीम इंडिया!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच गुरुवार से लार्ड्स पर खेला जाना है और सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया एक बार फिर पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच गुरुवार से लार्ड्स पर खेला जाना है और सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया एक बार फिर पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

ट्रेंटब्रिज में पिच चर्चा का विषय रही थी और यदि लार्डस की पिच में नाटकीय परिवर्तन नहीं हुआ तो दोनों टीमें पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरेंगी. भारत ने पहले टेस्ट मैच में स्टुअर्ट बिन्नी को पहला टेस्ट खेलने का मौका दिया था लेकिन पिच के कारण यह मिडियम पेसर अपनी स्विंग गेंदबाजी का सही प्रदर्शन नहीं सका था. हालांकि बिन्नी ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़कर भारत को संकट से बाहर निकाला. उन्हें फिर से टीम में जगह मिल सकती है. संभावना यह जताई जा रही है कि भारतीय टीम एक बार फिर उसी एकादश के साथ मैच में उतरे.


टीम चयन को लेकर बने सिरदर्द को दरकिनार करके टीम इंडिया लार्ड्स के मैदान पर अभ्यास में जुटी है. इस सीरीज में लगातार पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं. नाटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. अभ्यास के दौरान सभी शीर्ष बल्लेबाजों ने नेट पर पर्याप्त समय बिताया. शिखर धवन और मुरली विजय के बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी की. कोहली ने क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पैनी के साथ भी काम किया. पैनी ने एक खास लाइन व लेंथ पर उन्हें थ्रो डाउन से अभ्यास कराया.

Advertisement

भारतीय टीम इस तरह के अभ्यास सत्र से किसी तरह के संकेत नहीं देती लेकिन मैच से दो दिन पहले यह कहा जा सकता है कि वह पांच गेंदबाजो के साथ उतरने की रणनीति पर कायम रहेगी. इसके साथ ही लग रहा है कि बिन्नी और जडेजा को अश्विन पर तरजीह दी जाएगी. लार्ड्स की पिच हरी दिख रही है लेकिन टॉस के समय तक उसकी हरियाली हट सकती है. मैच आगे बढ़ने के साथ यह विकेट सपाट हो जाता है और इसलिए यदि भारत अपने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करता तो फिर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. ऐसे में चोटी के पांच बल्लेबाजों पर अधिक दबाव रहेगा और धोनी नंबर छह पर आएंगे.

इंग्लैंड के साथ भी यही स्थिति है लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ट्रेंटब्रिज में खेलने वाली उसकी टीम के चोटी के नौ बल्लेबाजों के नाम पर टेस्ट शतक दर्ज है. इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेन्स ने कहा, ‘पिच काफी धीमी हैं और ऐसे में अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना जरूरी है. हमने ट्रेंटब्रिज में देखा कि हमारे और भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी गेंदबाजी की. एक अतिरिक्त गेंदबाज नहीं होने के कारण हमें वहां संघर्ष करना पड़ा. इससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है लेकिन रन बनाना हमारा काम है और दबाव हमेशा रहता है.’

Advertisement
Advertisement