भारत 2020 में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की दावेदारी पेश करेगा. इन खेलों के आयोजन राजधानी दिल्ली में करने की दावेदारी पेश की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत ने 2014 एशियाई खेलों के लिए इसी महीने अपनी दावेदारी खो दी थी. 2014 के एशियाई खेलों का आयोजन अब दक्षिण कोरिया में होना तय हुआ है. अब भारतीय ओलंपिक संघ ने तय किया है कि साल 2016 के ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी नहीं करेंगे.
पर इसके बाद अगले आयोजन, जो कि 2020 में होना है, के लिए भारत की राजधानी दिल्ली को आयोजन स्थल के रूप में चुने जाने की दावेदारी की जाएगी. दिल्ली में वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन हो रहा है. इसके अलावा वर्ष 2011 का अगला विश्व कप क्रिकेट भी भारत में होगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा, ‘हम 2010 में कॉमनवेल्थ खेलों के समापन के साथ ही ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी शुरू कर देंगे.’ 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी की शुरुआत 2011 से होगी.
2020 के ओलंपिक खेलों के मेज़बान देश का फैसला 2013 में किया जाएगा.