scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट बचाने के लिए डे-नाइट टेस्ट जरूरी: VVS लक्ष्मण

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टेस्ट मैचों को बचाने के लिए इस फॉरमैट में भी डे-नाइट मैचों जैसे प्रयोगों की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में दिन रात के मैच शुरू करने और टी-20 पसंद करने वाले युवाओं को इन्हें देखने के लिये स्टेडियम लाने की पैरवी की.

Advertisement
X
VVS Laxman
VVS Laxman

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टेस्ट मैचों को बचाने के लिए इस फॉरमैट में भी डे-नाइट मैचों जैसे प्रयोगों की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में दिन रात के मैच शुरू करने और टी-20 पसंद करने वाले युवाओं को इन्हें देखने के लिये स्टेडियम लाने की पैरवी की.

लक्ष्मण ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर में कहा, 'क्रिकेट के भविष्य के लिए टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व में रहना बहुत जरूरी है. हमें नहीं पता कि दिन रात का टेस्ट तकनीकी जरूरतों को पूरा करेगा या नहीं, लेकिन नएपन के कारण दर्शक जरूर इसे देखने आएंगे.' उन्होंने करीब आधे घंटे के वक्तव्य में कहा कि दिन भर के काम के बाद लोग मैदान पर आएंगे और कुछ घंटे खेल का मजा लेंगे. कौन जानता है कि इससे टेस्ट क्रिकेट में रूचि फिर जाग जाए.

उन्होंने कहा कि दूधिया रोशनी में पांच दिन टेस्ट क्रिकेट उन जगहों पर कराना अच्छी पहल होगी जहां बेहद गर्मी और कम ओस गिरती है. लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में लोगों की रूचि बहुत कम हो गई है. उन्होंने कहा कि खाली पड़े स्टैंड्स के सामने खेलने में कोई मजा नहीं है. टेस्ट क्रिकेट को बचाने के तरीके तलाशने होंगे.

Advertisement

कलाइयों के जादूगर लक्ष्मण ने कहा कि टी-20 क्रिकेट ने कई आयाम खोले हैं. दर्शकों को तीन घंटे में सिनेमा की तरह मनोरंजन की गारंटी रहती है. लेकिन हमें ऐसा तरीका तलाशना होगा कि दोनों प्रारूप साथ रह सकें. उन्होंने कहा कि पुराने ख्यालों का होने के बावजूद भी मुझे टी-20 क्रिकेट बहुत पसंद है.

Advertisement
Advertisement