रीयाल मैड्रिड के मुख्य कोच जिनेदीन जिदान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजीमा दोनों मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण तक फिट हो जाएंगे.
रोनाल्डो मांसपेशी में खिंचाव के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे जबकि बेंजीमा को घुटने की तकलीफ के कारण 42वें मिनट में बाहर होना पड़ा.
जिदान ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वे दोनों खेलें. दोनों फिलहाल पूरी तरह ठीक हैं और खेलेंगे.’
रोनाल्डो अभी तक इस सत्र में 47 गोल कर चुके हैं जबकि बेंजीमा ने 27 गोल किए हैं.
इनपुटः भाषा