आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के एक और खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है और उसका बयान दर्ज किया गया है. सिद्धार्थ त्रिवेदी इस मामले में गवाह बन गया है और उसने कबूल किया है कि चंद्रेश पटेल ने मुंबई, गुड़गांव में पार्टियां रखी थी जिनमें राजस्थान रॉयल्स टीम के 6 खिलाड़ी बुलाए गए थे.
अहमदाबाद में सिद्धार्थ त्रिवेदी के घर हुई पूछताछ में क्रिकेटर ने कई चौंकानेवाले खुलासे किए. सिद्धार्थ त्रिवेदी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि सटोरियों ने मुंबई और गुड़गांव में दो बड़ी पार्टी का आयोजन किया था. इन पार्टियों में राजस्थान रॉयल्स के 6 खिलाड़ियों को न्यौता भेजा गया था जिसमें श्रीसंत, चंदीला और अंकित चव्हाण भी शामिल थे.
त्रिवेदी की मानें तो सटोरियों ने टीम मैनेजमेंट से जुड़े कुछ लोगों को भी पार्टी में बुलाया था. सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पूछताछ में पुलिस के सामने ये भी कबूला है कि अजीत चंदीला ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए उन्हें क्रिकेटरों को महंगे गिफ्ट और पैसे देने की भी पेशकेश की. सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को ऐसे कई साथी क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों के बारे में भी बताया है जो साथ में पार्टी करते थे.
सिद्धार्थ त्रिवेदी ने फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस का गवाह बनना भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी को साकेत कोर्ट लेकर गई जहां उनका बयान दर्ज किया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो आईपीएल मैचों के दौरान फिक्सिंग के लिए बुकी, सिद्धार्थ त्रिवेदी के संपर्क में थे. साफ है त्रिवेदी के बयान से अब दिल्ली पुलिस को इस केस में अहम लीड मिलने की उम्मीद जगी है.