भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा जब आंध्र प्रदेश की संतोषी मात्सा महिला 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. यह भारोत्तोलन स्पर्धाओं में भारत का पांचवां पदक है. इससे पहले भारत ने भारोत्तोलन में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था.
भारत की संतोषी ने कुल 188 किग्रा वजन उठाया. उन्होंने स्नैच में 83 जबकि क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा वजन उठाया.
इस स्पर्धा का गोल्ड नाइजीरिया की 16 वर्षीय स्कूली छात्र चिका अमालाहा के नाम रहा जिन्होंने कुल 196 किग्रा (85 और 111 किग्रा) वजन उठाया. पपुआ न्यू गिनी की अनुभवी डिका तोआ ने रजत पदक हासिल किया. दो बच्चों की मां डिका ने कुल 193 किग्रा (82 और 111 किग्रा) वजन उठाया.
स्नैच स्पर्धा की समाप्ति के बाद तीसरे स्थान पर चल रही भारत की स्वाति सिंह ने 183 किग्रा वजन उठाकर चौथा स्थान हासिल किया. स्वाति दूसरी बार पदक से चूकी हैं. पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में भी वह चौथे स्थान पर रहीं थी.
संतोषी ने क्लीन एवं जर्क में अपने तीसरे प्रयास में 109 किग्रा वजन उठाने का कोशिश की लेकिन विफल रहीं. सफल प्रयास से भी हालांकि उन्हें कांस्य पदक से अधिक कुछ नहीं मिलता क्योंकि चिका और डिका दोनों ने 111 किग्रा वजन उठाते हुए खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया.