scorecardresearch
 

16 सितंबर से खुल जाएगा राष्ट्रमंडल खेल गांव

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने कहा कि खेल गांव 16 सितंबर को खोल दिया जाएगा जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन 23 सितंबर को किया जाएगा.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने कहा कि खेल गांव 16 सितंबर को खोल दिया जाएगा जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन 23 सितंबर को किया जाएगा.

गौरतलब है कि 23 सितंबर से ही राष्ट्रमंडल देशों से ज्यादातर खिलाड़ी खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए आना शुरू होंगे.

आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट ने कहा, ‘सबकुछ तैयार है और खेल गांव अपने निवासियों को स्वागत करने के लिए तैयार है. इसका औपचारिक उद्घाटन 23 सितंबर को किया जाएगा जब खिलाड़ी दिल्ली आना शुरू कर देंगे.’

भनोट ने आश्वासन दिया कि निवास क्षेत्रों में बिजली की कोई दिक्कत नहीं है और खेल गांव की रसोई में काम शुरू हो चुका है.

उन्होंने कहा, ‘खेल गांव हो या स्टेडियम, खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सभी सुविधाओं को बनाया गया है.’

Advertisement
Advertisement