scorecardresearch
 

IPL-7: चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी अभियान थामना चाहेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये सोमवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी अभियान रोकना बड़ी चुनौती होगी. धोनी की अगुवाई वाली टीम लगातार पांच जीत दर्ज कर शानदार फार्म में है जबकि दिल्ली को अभी तक छह मुकाबलों में से चार में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है.

Advertisement
X

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये सोमवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी अभियान रोकना बड़ी चुनौती होगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम लगातार पांच जीत दर्ज कर शानदार फार्म में है जबकि दिल्ली को अभी तक छह मुकाबलों में से चार में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है. यहां तक कि घरेलू मैदान पर लौटना भी उसके भाग्य में परिवर्तन नहीं ला सका और उन्हें शनिवार की रात राजस्थान रायल्स के हाथों पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

दिल्ली की टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करने में असफल रही है और ट्वेंटी20 लीग में उनके लिये चिंता का यह सबसे बड़ा कारण रहा है. इसके विपरीत चेन्नई की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में शानदार रही है. बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीकी जेपी डुमिनी ने और गेंदबाजी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वायने पार्नेल ने उनके लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आठ टीमों के टूर्नामेंट में निचले पायदान पर बैठी गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से एक स्थान उपर काबिज दिल्ली को तालिका में कदम बढ़ाने और नाकआउट चरण में जगह बनाने के लिये किसी चमत्कार की जरूरत है.

दिल्ली को यूएई के चरण में चेन्नई से 93 रन की हार मिली थी, टीम 178 रन के लक्ष्य के जवाब में महज 84 रन पर सिमट गयी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकमात्र मैच ही शर्मनाक नहीं रही थी, जिसमें लगभग सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, हालांकि उनके प्रयास अंत में नाकाफी साबित हुए. दिल्ली की टीम इस मुश्किल स्थिति में है कि अगर उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की उम्मीद जगाये रखनी है तो रास टेलर, दिनेश कार्तिक और सबसे महत्वपूर्ण कप्तान केविन पीटरसन को कुछ विशेष प्रदर्शन करना होगा. क्विंटन डि काक और मुरली विजय ने कभी कभार रन बनाये हैं लेकिन उन्हें यह सिलसिला बरकरार रखना होगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स में शीर्ष से मध्यक्रम और निचले क्रम तक लेकर टीम मैच विजेताओं से भरी हुई है. ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने टीम को मजबूती दी है और मध्यक्रम में सुरेश रैना, धोनी खुद और फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं. चेन्नई का आक्रमण बेन हिल्फेन्हास की मौजूदगी से अजेय दिखता है, जिसमें वह बेहतरीन अगुवाई कर रहे हैं. मोहित शर्मा के रूप में टीम को नया चेहरा मिला है जबकि आर अश्विन के पास हमेशा विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने का पैतरा रहता है. इतना भी काफी नहीं है रविंद्र जडेजा टीम के लिये अपनी आल राउंड क्षमता के साथ मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement