scorecardresearch
 

हॉकी: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, सबसे सस्‍ती टिकट 20 रुपये की

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस साल 6 से 14 दिसम्बर तक होने वाले हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री सोमवार को शुरू हो गई. सबसे सस्ती टिकट 20 रुपये की रखी गई है.

Advertisement
X
चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगी टॉप टीमें
चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगी टॉप टीमें

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस साल 6 से 14 दिसम्बर तक होने वाले हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री सोमवार को शुरू हो गई. सबसे सस्ती टिकट 20 रुपये की रखी गई है. भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम की क्षमता 7000 हजार है. ऑनलाइन टिकट टूर्नामेंट के आधिकारिक टिकट सहयोगी टिकटजीनी से हासिल किया जा सकता है. इसके लिए www.ticketgenie.in पर लॉग इन करना होगा.

आयोजकों ने 6, 7 और नौ दिसम्बर को होने वाले पूल मैचों के लिए एक सत्र के लिए टिकटों की कीमत 20 रुपये से 100 रुपये तक रखी है. पहले सत्र में दो मैच होंगे. पहले सत्र के लिए ईस्ट एंड का टिकट 20 रुपये का होगा. इसे लेकर दर्शक दो मैच देख सकते हैं.

इसी तरह वेस्ट एंड का टिकट 50 रुपये का रखा गया है. दूसरे सत्र में आमतौर पर भारत के मैच होंगे और इसके लिए ईस्ट एंड के टिकट की कीमत 50 रुपये और वेस्ट एंड के लिए 100 रुपये रखी गई है.

क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के लिए ईस्ट एंड के पहले सत्र के टिकट की कीमत 50 और वेस्ट एंड की 100 रुपये रखी गई है. दूसरे सत्र के लिए किसी दर्शक को ईस्ट एंड के लिए 100 और वेस्ट एंड के लिए 150 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

फाइनल मुकाबला, जो कि 14 दिसम्बर को होगा, के लिए पहले सत्र में ईस्ट एंड के टिकट की कीमत 50 रुपये और वेस्ट एंड के टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है. इस सत्र में क्वालीफिकेशन मैच होंगे.

दूसरे सत्र में मुख्य फाइनल मैच होगा, जिसके लिए ईस्ट एंड के टिकट की कीमत 100 रुपये और वेस्ट एंड के टिकट की कीमत 200 रुपये रखी गई है. नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, जर्मनी और अर्जेटीना की टीमें हिस्सा लेंगी.

आठ टीमों के चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम और पाकिस्तान की टीमें हैं जबकि ग्रुप-बी में भारत, नीदरलैंड्स, जर्मनी और अर्जेटीना को रखा गया है.

-इनपुट आईएएनएस से.

Advertisement
Advertisement