scorecardresearch
 

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत लौटी हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

इंचियॉन एशियाई खेलों भारत का परचम लहराने के बाद हॉकी टीम देश लौट आई है. इस मौके पर टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. टीम के स्वागत के लिए हॉकी इंडिया के अधिकारी और हॉकी प्रेमी मौजूद रहे.

Advertisement
X
टीम ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए किया क्वालिफाई
टीम ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए किया क्वालिफाई

इंचियॉन एशियाई खेलों भारत का परचम लहराने के बाद हॉकी टीम देश लौट आई है. इस मौके पर टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. टीम के स्वागत के लिए हॉकी इंडिया के अधिकारी और हॉकी प्रेमी मौजूद रहे.

सरदारा सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने 16 साल बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. इस जीत के साथ ही टीम ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालिफाई कर लिया. भारत ने फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तानी टीम को 4-2 से मात दी थी.

एयरपोर्ट पर टीम की अगवानी हॉकी इंडिया की अध्यक्ष मरियम्मा कोशी और सीईओ एलेना नॉरमन ने की. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement
Advertisement