scorecardresearch
 

विजेंदर की तकनीक, दमखम से हैरान ब्रिटिश ट्रेनर

पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के लिये विजेंदर सिंह को तैयार कर रहे ट्रेनर ली बीयर्ड उसके तकनीकी ज्ञान और दमखम से बेहद प्रभावित हैं. विजेंदर से पहले रिकी हेटन और फ्लॉयड मेवेदर सीनियर जैसे पेशेवर मुक्केबाजों को प्रशिक्षण दे चुके बीयर्ड एक महीने से मैनचेस्टर में विजेंदर को ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के लिये विजेंदर सिंह को तैयार कर रहे ट्रेनर ली बीयर्ड उसके तकनीकी ज्ञान और दमखम से बेहद प्रभावित हैं. विजेंदर से पहले रिकी हेटन और फ्लॉयड मेवेदर सीनियर जैसे पेशेवर मुक्केबाजों को प्रशिक्षण दे चुके बीयर्ड एक महीने से मैनचेस्टर में विजेंदर को ट्रेंड कर रहे हैं.

विजेंदर के पास है कुदरती प्रतिभा
विजेंदर शनिवार को ब्रिटेन के सोनी विटिंग के खिलाफ पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे. बीयर्ड ने कहा,‘विजेंदर तकनीकी तौर पर काफी प्रतिभाशाली मुक्केबाज है. उसके जैसी कुदरती प्रतिभा कम ही देखने को मिलती है. वह एमेच्योर लेवल पर काफी अनुभवी है और दमदार पंच लगाता है. मुझे उससे काफी उम्मीदें हैं. हर खिलाड़ी की अपनी ताकत और कमजोरियां होती है और मैं उसे कुछ सिखाने की कोशिश नहीं कर रहा. मैंने उसे और आक्रामक बनाने की कोशिश की है. हम पिछले एक महीने से कुछ पहलुओं पर मिलकर काम कर रहे हैं. वह काफी मेहनती है और नए रूटीन, नई तकनीक, नए माहौल में खुद को ढाल रहा है.’

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement