बॉक्सिंग इंडिया के अध्यक्ष ने महासचिव की मंजूरी के बिना गुरुवार को दिल्ली में कार्यकारी परिषद (ईसी) की एक बैठक बुलाई है जिससे संगठन में विवाद एक बार फिर बढ़ रहा है.
पैनल के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘अध्यक्ष (संदीप जजोडिया) ने ईसी की बैठक बुलाई है जो असंवैधानिक है क्योंकि यह महासचिव का काम है. हमें नहीं पता कि अध्यक्ष ने ऐसा कदम क्यों उठाया.’
जय कोवली को पिछले साल 11 सितंबर को बाक्सिंग इंडिया का महासचिव निर्वाचित किया गया था जबकि जजोडिया निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. साथ ही 10 उपाध्यक्षों, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार कलिथा और सात दूसरे ईसी सदस्यों का निर्वाचन किया गया था.
सदस्य ने जजोडिया द्वारा ईसी की बैठक बुलाए जाने को लेकर कहा कि एक उपाध्यक्ष, नगालैंड के टी मेरेन पॉल, ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर बैठक को असंवैधानिक बताया है.
उनहोंने कहा, ‘लेकिन वह बैठक कराने का फैसला कर चुके हैं, हालांकि ईसी के अधिकतर सदस्य इसके खिलाफ हैं.’
इनपुट: भाषा