2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुके बॉक्सर मनोज कुमार को एक बहुत बड़ी जीत मिली है जिसके तहत अब उन्हें एक खास समारोह में देश के सबसे प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा. दरअसल मनोज को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित नहीं किया गया था. अर्जुन पुरस्कार के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में बनाई गई चयन समिति ने बॉक्सर जय भगवान के नाम की सिफारिश की थी.
मनोज इसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गए. दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला मनोज के पक्ष में सुनाया इसके बाद खेल मंत्रालय ने पुरस्कार के लिए उनका नामांकन स्वीकार लिया और अब उन्हें 26 नवंबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मनोज कुमार को अब 26 नवंबर को खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल यह प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे. मनोज कुमार ने कहा कि उन्हें खेल मंत्रालय ने पुरस्कार ग्रहण करने के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, ‘मुझे खेल मंत्रालय से मेल मिला है कि खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 26 नवंबर को पांच बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले समारोह में मुझे अर्जुन पुरस्कार प्रदान करेंगे.’ मनोज ने कहा, ‘चयन समिति ने मेरे साथ अन्याय किया था और मैंने लड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है.’