जमैका के स्टार स्प्रिंटर उसेन बोल्ट और ओलम्पिक 100 मीटर महिला चैम्पियन शैली एन फ्रेजर प्राइस ने जमैका एथलेटिक्स एडमिनिस्ट्रेशन (जेएए) का शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किया है. बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने 'जेएए कोच ऑफ द ईयर' पुरस्कार हासिल किया.
बोल्ट को यह पुरस्कार लंदन ओलम्पिक में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीतने पर मिला. बोल्ट ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि विश्व चैम्पियनशिप में 200 मीटर का खिताब बरकरार रखना है.