लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम भारतीय टीम शनिवार को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में बेल्जियम से 1-0 से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई. अब तीसरे स्थान के लिए भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.
भारतीयों की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले दो क्वार्टर में बेल्जियम के डिफेंस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन फॉरवर्ड पंक्ति फिनिशिंग नहीं दे सकी.
भारत ने पांचवें मिनट में ही गोल गंवा दिया, जब सेड्रिक चार्लियर ने बेल्जियम के लिए मैदानी गोल दागा. पहले 30 मिनट तक विरोधी गोल पर एक भी हमला नहीं कर सकी. भारतीय टीम ने आखिरी दो क्वार्टर में 11 प्रयास किए, लेकिन गोल नहीं कर सकी.
इनपुट- भाषा