टीम इंडिया वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी को पहले टेस्ट में आराम दिया गया है. इस मैच में टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. सीरीज का पहला टेस्ट 4 दिसंबर को होगा.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम का ऐलान किया. टीम में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, विजय, रहाणे, रोहित और पुजारा शामिल होंगे. टीम में 19 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
इसके अलावा विजय, सुरेश रैना, साहा, नमन, अश्विन, कर्ण, जडेजा, भुवी, शमी, इंशात, उमेश, एरॉन को सीरीज में मौका दिया गया है. सीरीज के पहले टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. इसी वजह से मैच में विराट कोहली के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी.