scorecardresearch
 

बांग्लादेश दौरे को खुद के लिए अच्छा मौका मानते हैं रैना

सुरेश रैना बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करने को तैयार हैं और उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड के कठिन दौरे के लिये तैयार होने का अच्छा मौका होगा.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करने को तैयार हैं और उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड के कठिन दौरे के लिये तैयार होने का अच्छा मौका होगा.

रैना ने कहा, 'इंग्लैंड वनडे श्रृंखला से पहले यह मेरे लिये अच्छा मौका होगा. मुझे उम्मीद है कि अगर मैं बांग्लादेश में अच्छा करूंगा तो फिर मैं इंग्लैंड वनडे श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा.' उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि बांग्लादेश श्रृंखला उनकी युवा टीम के लिए आसान नहीं होगी, क्योंकि मेजबान टीम अपनी सरजमीं पर कड़ी प्रतिद्वंद्वी होगी.

सुरेश रैना उस भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें स्टार खिलाड़ी जैसे नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद नहीं है. रैना ने कहा, 'बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर अच्छी टीम है. हमने एशिया कप नहीं जीता था और हम टी20 विश्व कप फाइनल हार गए थे. यह हमारे लिए चुनौती होगा.'

Advertisement
Advertisement