वर्ल्ड नंबर-9 नोजोमी ओकुहारा ने जापान ओपन सुपर सीरीज में वर्ल्ड-4 पीवी सिंधु की चुनौती खत्म कर दी. दूसरे दौर के मुकाबले में जापानी शटलर ने सिंधु को 21-18, 21-8 से हराया. इसके साथ ही ओकुहारा ने पिछले रविवार को कोरिया ओपन के फाइनल में सिंधु से मिली हार का बदला ले लिया. उधर, वर्ल्ड नंबर-12 साइना नेहवाल भी दूसरे दौर का मुकाबला गंवा बैठीं, उन्हें ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-16, 21-21 से हराया.
वर्ल्ड नंबर-8 किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को उन्होंने वर्ल्ड नंबर-28 हांग कांग के हुन युन को आसानी से 21-12, 21-11 से मात दी. उधर, एचएस प्रणॉय ने भी अगले दौर में स्थान बना लिया है.
वर्ल्ड नंबर-18 प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-27 चीनी ताइपेई के सु जेन हाओ को 21-16, 23-21 से हराया. लेकिन वर्ल्ड नंबर-25 समीर वर्मा दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वे वर्ल्ड नंबर-4 चीन के शी युकी से 21-10, 17-21,15-21 से हार गए.