2008 के ओलिंपिक रिलो का गोल्ड मेडल छिनने के बाद पहली बार ट्रैक पर उतरे उसैन बोल्ट ने अपने फैंस को रोमांचित किया. दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट की अगुवाई में उनकी टीम ऑलस्टार्स ने मेलबर्न निट्रो ऐथलेटिक्स इवेंट के पहले दिन शानदार जीत हासिल की.
एथलेटिक्स इवेंट में दिखा दमदार बोल्ट का क्रेज
8 ओलिपिंक गोल्ड मेडल के विजेता बोल्ट इस एथलेटिक्स इवेंट के प्रमुख आकर्षण रहे. जहां 12 पुरुषों और इतनी ही महिलाओं वाली 6 टीमें भाग ले रही हैं. बोल्ट ने मिक्स्ड 4x100 मी. रिले में हिस्सा लिया, जिसमें उनकी टीम जीती. बोल्ट की ऑलस्टार्स टीम में उनके ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के साथी जमैका के असफा पावेल भी शामिल थे.

डोपिंग मामले में स्वर्ण पदक वापस करना पड़ा था
जमैका के फरार्टा धावक बोल्ट के साथी धावक नेस्टा कार्टर के डोपिंग नमूने का परिणाम सकारात्मक आने के बाद बोल्ट के नौ ओलिंपिक स्वर्ण पदक में एक पदक वापस ले लिया गया था.