scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: दिग्गज पेस-मार्टिना क्वार्टर फाइनल में

लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

Advertisement
X
पेस-हिंगिस की जोड़ी.
पेस-हिंगिस की जोड़ी.

लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. सोमवार को मेलबर्न पार्क में खेले गए दूसरे दौर के मैच में अनुभवी इंडो-स्विस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और मैट रीड की जोड़ी को मात दी.

54 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में हराया

रोड लावेर एरीना पर पेस-मार्टिना ने 54 मिनटों के भीतर केसी-रीड की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया. जहां उनका मुकाबला सामंथा स्टोसर और सैमुएल ग्रोथ या दारिजा जुराक और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से मंगलवार को होगा.

Advertisement
Advertisement