scorecardresearch
 

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदकर 5-0 से किया सूपड़ा साफ

ऑस्ट्रेलिया ने आज कमजोर इंग्लैंड को सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में 281 रन की करारी शिकस्त देकर मेहमान टीम पर एशेज क्रिकेट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया.

Advertisement
X
खुशी जाहिर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
खुशी जाहिर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने आज कमजोर इंग्लैंड को सिडनी में पांचवें और अंतिम टेस्ट में 281 रन की करारी शिकस्त देकर मेहमान टीम पर एशेज क्रिकेट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया.

इंग्लैंड की टीम चाय के बाद घरेलू टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे ध्वस्त हो गयी, उसने 52 मिनट के अंदर सात विकेट खो दिये और पूरी टीम इस तरह 31.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गयी. जीत के लिये उसे 448 रन का लक्ष्य मिला था.

मेहमान टीम इस तरह श्रृंखला में छठी बार 200 रन से कम के स्कोर के अंदर सिमट गयी. इस करारी शिकस्त के इंग्लैंड क्रिकेट पर काफी बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है क्योंकि महज कुछ महीने पहले उन्होंने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से पराजित किया था.

तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किये, जबकि मैन ऑफ द सीरीज मिशेल जॉनसन को 40 रन देकर तीन विकेट मिले, इससे उनके पांच मैचों में 37 विकेट हो गये हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक (07), इयान बेल (16) और केविन पीटरसन (06) सभी चाय तक आउट हो गये थे, इंग्लैंड का स्कोर तब तीन विकेट पर 87 रन था. लेकिन चायकाल के बाद दो ओवर में चार विकेट गिर गये और मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे तहस नहस हो गयी.

माइकल कारबेरी (43:)चाय ब्रेक की दो गेंद बाद जॉनसन की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच आउट हुए और तीन गेंद बाद पदार्पण कर रहे गैरी बैलेंस (07) जॉनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

Advertisement
Advertisement