scorecardresearch
 

श्रीलंका टीम के कोच बने वास और अटापट्टू

श्रीलंका क्रिकेट के ढांचे में बदलाव के तहत पूर्व स्टार खिलाड़ियों मर्वन अटापट्टू और चमिंडा वास को राष्ट्रीय टीम का क्रम से सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है.

Advertisement
X
अटापट्टू और वास
अटापट्टू और वास

श्रीलंका क्रिकेट के ढांचे में बदलाव के तहत पूर्व स्टार खिलाड़ियों मर्वन अटापट्टू और चमिंडा वास को राष्ट्रीय टीम का क्रम से सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. एसएलसी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज अटापट्टू को पदोन्नति दी गई है. वह इससे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच थे.

इससे पहले सोमवार को माइकल डि जोयसा को टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया था. अटापट्टू एक मार्च से मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड के सहायक की भूमिका निभाएंगे. एसएलसी अधिकारियों ने साथ ही बताया कि तेज गेंदबाज वास को नये तेज गेंदबाजी कोच के रूप में अनुबंधित किया गया है.

वास चम्पका रामानायके की जगह लेंगे. वास ने इससे पहले न्यूजीलैंड के पिछले श्रीलंका दौरे पर मेहमान टीम के गेंदबाजों को स्थानीय हालात से अवगत कराया था और तब उनके कौशल की पहचान हुई.

रामानायके अब ‘ए’ टीम के तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि राष्ट्रीय टीम में उनके सहयोगी रहे अनुशा समारनायके डेवलपमेंट से तेज गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement