scorecardresearch
 

Asian Games: छठे दिन मिले 2 गोल्ड मेडल, भारत के 25 पदक हुए पूरे

18वें एशियाई खेलों के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया. दो बड़े उलटफेर भी देखने को मिले. महिला कबड्डी के फाइनल में भारत को हार मिली. स्टार बैडमिंट खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हार कर  बाहर हुए.

Advertisement
X
एशियन गेम्स 2018
एशियन गेम्स 2018

18वें एशियाई खेलों का छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 7 पदक जीते. लेकिन भारतीय महिला कबड्डी टीम को 'गोल्ड मेडल' मुकाबले में ईरान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा एक बड़ा उलटफेर बैडमिंटन में देखने को मिला. भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को पहले ही दौर में हांग कांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट से हारकर बाहर होना पड़ा.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 25 है. 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

इन खेलों में भारत को पदक मिले-

-टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबले में भारत को रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने गोल्ड मेडल दिलाया. 

Advertisement

-रोइंग (नौकायन) के क्वाडरपल स्कल्स में भारत को दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह और सुखमीत सिंह ने गोल्ड दिलाया.

-रोइंग (नौकायन): पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स में दुष्यंत को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

-रोइंग (नौकायन): पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स में रोहित कुमार, भगवान सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

-शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू को कांस्य पदक मिला.

-महिला कबड्डी के फाइनल में हारकर भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला.

-टेनिस के सिंगल्स सेमीफाइनल में हारकर प्रजनेश को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Advertisement
Advertisement