18वें एशियाई खेलों का 12वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. इस दिन भारत के खाते में 2 गोल्ड के साथ कुल पांच पदक आए. लेकिन सबसे बड़ी निराशा पुरुष हॉकी में मिली, जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में मलेशिया के हाथों हारकर गोल्ड बचाने के अभियान से चूक गई.
इसके साथ ही भारत ने अब तक 59 मेडल जीतकर इंचियोन एशियन गेम्स-2014 को पीछे छोड़ दिया है. पिछले एशियाड में भारत के खाते में कुल 57 पदक आए थे. साथ ही भारत अब तक 13 गोल्ड मेडल जीतकर इंचियोन के प्रदर्शन से आगे निकल आया है. इंचियोन में 11 गोल्ड मिले थे. 1951 के एशियन गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 15 गोल्ड मेडल जीते थे.
एथलेटिक्स इवेंट्स के लिए आखिरी दिन भारतीय एथलीटों को सात मुकाबलों में पदक के लिए जोरआजमाइश करनी थी और पांच में एथलीटों ने भारत की झोली में पदक डाले. महिलाओं की 4 गुणा 400 रिले टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार पांचवीं बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
भारत की महिला 4x400m रिले टीम ने लगातार 5वीं बार स्वर्ण पदक जीता
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 59 है. 13 गोल्ड, 21 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.
पदक तालिका : TOP TEN

-भारत ने इन खेलों में जीते पदक-
-1500 मीटर रेस में जिनसन जॉनसन ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल.
-महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक. ( हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ)
-पुरुषों की 4 गुणा 400 मीटर रिले में भारत को रजत. ( कुन्हु मोहम्मद, धरुण अय्यासामी, मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया)
- चक्का फेंक में सीमा पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल जीता.
- चित्रा उन्नीकृष्णन ने 1500 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.