scorecardresearch
 

हॉकी: एशिया कप में उप विजेता रहा भारत

भारतीय टीम दूसरे हॉफ में जोरदार वापसी करने के बावजूद नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-4 की शिकस्त के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने में विफल रही.

Advertisement
X
हॉकी एशिया कप
हॉकी एशिया कप

भारतीय टीम दूसरे हॉफ में जोरदार वापसी करने के बावजूद नौवें एशिया कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-4 की शिकस्त के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने में विफल रही.

हॉलैंड के हेग में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश के लिए भारत के लिए यह टूर्नामेंट जीतना जरूरी था. टीम को हालांकि मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार के बावजूद उसका विश्व कप में प्रवेश लगभग तय है. कोरिया के चौथे खिताब से मलेशिया की 12 साल के बाद विश्व कप में वापसी तय हो गई है.

भारत को एफआईएच विश्व कप में अपने प्रतिनिधित्व की आधिकारिक पुष्टि के लिए अब नवंबर में होने वाले ओसियाना कप की समाप्ति का इंतजार करना होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना है.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और ऐसे में इन दोनों में से किसी एक के टूर्नामेंट जीतने पर भारत को रिजर्व के तौर पर विश्व कप में जगह मिलेगी.

Advertisement

कोरिया की तरफ से जेंग जोंग ह्युन (28वें मिनट), यू ह्यो सिक (29वें मिनट), नैम ह्युन वू (57वें मिनट) और कैंग मून वियोन (68वें मिनट) में गोल दागे.

भारत की तरफ से रूपिंदर पाल सिंह (48वें मिनट), निकिन थिमैया (57वें मिनट) और मनदीप सिंह (64वें मिनट) ने गोल किए.

Advertisement
Advertisement