scorecardresearch
 

Asian Cricket Council का ऐलान- एशिया कप टूर्नामेंट अब 2023 में होगा

क्रिकेट कैलेंडर में लगातार बदलाव होने के चलते समय उपलब्ध नहीं होने के कारण एशिया कप 2021 टूर्नामेंट अब 2023 में होगा. इस साल महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वहां कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा.

Advertisement
X
The 2021 edition of the Asia Cup will now be held in 2023 (Twitter)
The 2021 edition of the Asia Cup will now be held in 2023 (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व्यस्त कार्यक्रम के कारण 2021 एशिया कप क्रिकेट स्थगित
  • एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस संबंध में बयान जारी किया

क्रिकेट कैलेंडर में लगातार बदलाव होने के चलते समय उपलब्ध नहीं होने के कारण एशिया कप 2021 टूर्नामेंट अब 2023 में होगा. इस साल महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वहां कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा.

एशिया की चारों बड़ी टीमों का इस साल के अंत तक व्यस्त कार्यक्रम है और ऐसे में इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

एसीसी ने कहा, ‘बोर्ड ने हालात को देखते हुए बेहद सतर्कता से इस मुद्दे पर विचार किया और फैसला किया कि प्रतियोगिता को स्थगित करना ही विकल्प है.’ बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट के इस सत्र का आयोजन 2023 में कराना ही व्यावहारिक होगा, क्योंकि 2022 में पहले ही एशिया कप का आयोजन होना है. समय आने पर इसकी तारीखों की पुष्टि की जाएगी.’

इस साल टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कराए जाने की उम्मीद थी. एशिया कप का अयोजन 2018 से नहीं हुआ है. 2020 में भी टूर्नामेंट को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. भारत ने पिछले दो एशिया कप में खिताब जीता है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement