एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के हाथों मिली हार से निराश प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है. टीम इंडिया अब भी फाइनल में पहुंच सकती है. पर इसके लिए मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला अहम है. जी हां, क्रिकेट को तो संभावनाओं का खेल कहा ही जाता है. संभावना ऐसी भी बन रही है कि लगातार दो मैच हारने के बावजूद भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाए.
अंक तालिका में श्रीलंका 13 अंकों के साथ सबसे ऊपर काबिज है. वह फाइनल में पहुंच चुका है. पाकिस्तान 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं टीम इंडिया में 3 मैचों में महज 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
ऐसे फाइनल में पहुंच सकता है भारत!
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अफगानिस्तान को बोनस अंकों के साथ हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि आज के मुकाबले में बांग्लादेश मिस्बाह उल हक की टीम पाकिस्तान को पटखनी दे दे. इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान 9 अंकों के साथ अंक तालिका में बराबरी पर आ जाएंगे तब फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
बांग्लादेश भी जा सकता है फाइनल में
वैसे अंकतालिका में बांग्लादेश सबसे निचले पायदान पर है. उसका रनरेट भी बेहद खराब है. मगर तकनीकी तौर पर देखा जाए तो वह अब भी फाइनल में जा सकता है. अगर वह अपने अगले दोनों ही मैच बोनस अंकों के साथ जीत ले तो वह 10 प्वाइंट पर पहुंच जाएगा, और फाइनल का टिकट भी पा लेगा.